दिल्ली हाईकोर्ट ने दृष्टि बाधितों के लिए वित्तीय सेवाओं के संबंध में गठित की एक समिति

35
336

दिल्ली हाईकोर्ट ने वित्तीय सेवाओं तक दृष्टि बाधित लोगों की पहुंच के मुद्दे पर विचार करने के लिए आईआईटी दिल्ली के प्रोफेसर की अध्यक्षता में एक उच्चाधिकार समिति का गठन किया है। मुख्य न्यायाधीश सतीश चन्द्र शर्मा और न्यायमूर्ति सुब्रमणियम प्रसाद की पीठ ने कहा कि यह बेहद ‘दुर्भाग्यपूर्ण’ है कि दिव्यांगों को सरलता से उपलब्ध होने वाली सुविधाएं दिलाने के लिए भी न्यायिक हस्तक्षेप की जरूरत पड़ रही है। पीठ ने समिति को स्थिति रिपोर्ट सौंपने के लिए तीन महीने का समय दिया है और कहा ”वह आशा करती है कि समिति इस सभी पहलुओं पर विचार करेगी और फिर उचित समाधान निकालेगी। दृष्टि बाधित व्यक्ति जॉर्ज अब्राहम की याचिका पर सुनवाई करते हुए अदालत ने उक्त आदेश पारित किया।

35 COMMENTS

  1. Facts blog you be undergoing here.. It’s obdurate to espy great status writing like yours these days. I justifiably respect individuals like you! Rent vigilance!! prohnrg

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here