दिल्ली महापौर की घोषणा, अगले सप्ताह 5,000 सफाई कर्मचारियों को नियमित करेगी एमसीडी

28
215

नई दिल्ली। दिल्ली की महापौर शैली ओबेरॉय ने शनिवार को कहा कि दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) अगले सप्ताह 5,000 संविदा सफाई कर्मचारियों को स्थायी कर देगा। ओबेरॉय ने यहां संवाददाताओं से कहा, ”हम अगले सप्ताह नगर निगम के 5,000 सफाई कर्मचारियों को स्थायी कर देंगे। उन्होंने कहा कि यह ‘वाल्मीकि जयंती’ के मौके पर कर्मचारियों को केजरीवाल सरकार का उपहार है। इससे पहले दिन में, महापौर ने रोहिणी सेक्टर 23 में सड़कों और नालियों के निर्माण की कुछ विकास परियोजनाओं का उद्घाटन किया। एक आधिकारिक बयान में ओबेरॉय के हवाले से कहा गया कि एमसीडी की रोहिणी में पॉलीक्लिनिक और मोहल्ला क्लीनिक बनाने की योजना है।

28 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here