दिल्ली एमसीडी चुनाव का ऐलान, चार दिसंबर को होंगे चुनाव, सात को आएंगे नतीजे

40
343

अप्रैल से टाले जा रहे दिल्ली एमसीडी चुनाव की तारीखों का ऐलान हो गया है। गुजरात इलेक्शन से पहले दिल्ली में एमसीडी का इलेक्शन होगा। दिल्ली चुनाव आयुक्त विजय देव ने कहा कि 68 विधानसभा क्षेत्र में एमसीडी के 250 वार्ड में चुनाव होंगे। चुनाव के लिए नोटिफिकेशन 7 नवंबर को जारी होगा। नामांकन की आखिरी तारीख 14 नवंबर है। 16 नवंबर को नामांकन की जांच होगी। 19 नवंबर तक प्रत्याशी नाम वापस ले सकते हैं। एमसीडी चुनाव के लिए वोटिंग 4 दिसंबर को होगी। 7 दिसंबर को नतीजे घोषित होंगे। दिल्ली चुनाव आयुक्त ने कहा कि तारीखों के ऐलान के साथ ही आचार संहिता को लागू कर दिया गया है। लाउड स्पीकर पर 10 बजे रात से सुबह 6 बजे तक प्रतिबंध रहेगा। 68 स्थानों पर नामांकन होंगे। चुनाव में प्रत्याशियों के लिए खर्च की सीमा पहले 5.57 लाख थी जिसे बढ़ाकर 8 लाख किया गया है।

40 COMMENTS

  1. This is a theme which is near to my verve… Many thanks! Unerringly where can I lay one’s hands on the contact details due to the fact that questions?

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here