दिवाली पर दिल्ली नगर निगम की कार्रवाई, एक से 10 नवंबर के बीच खुले में अपशिष्ट जलाने के 383 चालान काटे

34
193
Latest news mcd delhi in Hindi
Latest news mcd delhi in Hindi

नई दिल्ली। दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) ने एक से 10 नवंबर के बीच राष्ट्रीय राजधानी में खुले में अपशिष्ट और अन्य सामग्री जलाने वाले उल्लंघनकर्ताओं के खिलाफ 383 चालान जारी किये हैं। एमसीडी ने एक बयान में बताया कि इसी अवधि के दौरान निर्माण और ढांचों को ढहाने वाले स्थलों से संबंधित उल्लंघनों के लिए 1.72 करोड़ रुपये की राशि वाले 823 चालान भी किये गए हैं। बयान के अनुसार, प्रदूषण नियंत्रण उपायों के तहत 887 तंदूरों को या तो हटा दिया गया है या फिर उन्हें नष्ट कर दिया गया है।

34 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here