दिल्ली पुलिस ने शुक्रवार को एक परामर्श में कहा कि जी20 शिखर सम्मेलन के मद्देनजर आठ से 10 सितंबर तक सड़क मार्ग से इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा (आईजीआई) तक की यात्रा प्रभावित होगी और यात्रियों को सुगम व निर्बाध यात्रा के लिए मेट्रो की एयरपोर्ट लाइन से सफर करना चाहिए। पुलिस ने कहा, हालांकि जो लोग शहर के विभिन्न हिस्सों और एनसीआर क्षेत्रों से अपने वाहनों के जरिए हवाई अड्डे तक यात्रा करना चाहते हैं, उनके लिए विशेष व्यवस्था की गई है। परामर्श के अनुसार, आठ सितंबर को रात 12 बजे से 10 सितंबर को रात 11 बजकर 59 मिनट तक सड़क मार्ग से इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे तक यात्रा प्रभावित होगी। परामर्श में कहा गया है कि मेट्रो के बजाय सड़क से हवाई अड्डा जाने का विकल्प चुनने वाले यात्रियों को सलाह दी जाती है कि वे पर्याप्त समय के साथ अपनी यात्रा की योजना बनाएं।