दिल्ली(delhi) में पिछले 15 दिनों में तेजी से तापमान में इजाफा हुआ है. अब बढ़ते बढ़ते हालात ये आ गए हैं कि होली(holi) आने से पहले ही राजधानी का तापमान 33 डिग्री सेल्सियस(delhi temperature) पहुंच गया है. वहीं मौसम विभाग(weather department) के अनुसार आने वाले दो दिनों में तापमान और तेजी से बढ़ेगा. जानकारी के अनुसार सोमवार को दिल्ली का अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. जो कि सामान्य तापमान से 4 डिग्री सेल्सियस ज्यादा है. वहीं न्यूनतम तापमान भी रिकॉर्ड तोड़ते हुए 17 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया. ये भी सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस ज्यादा है.
मौसम विभाग के अनुसार लगातार बढ़ता तापमान 19 मार्च को और भी ज्यादा हो जाएगा और ये 36 डिग्री सेल्सियस को छू लेगा. सप्ताह के आने वाले दिनों में मध्यम सतही हवाएं चलेंगी जो तापमान को कुछ हद तक तेजी से बढ़ने से रोकेंगी. वहीं हवा का पैटर्न बदलने की भी उम्मीद है. लेकिन कुछ ही दिनों में तापमान 37 डिग्री तक भी पहुंच सकता है जो सामान्य से 6 डिग्री तक ज्यादा होगा.