Delhi Rain Today: राष्ट्रीय राजधानी में रविवार को हल्की बारिश होने या गरज के साथ छीटें पड़ने की संभावना है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने यह जानकारी दी। आईएमडी ने बताया कि दिल्ली में रविवार सुबह न्यूनतम तापमान 14.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से चार डिग्री सेल्सियस कम है। विभाग के मुताबिक, शहर में सुबह साढ़े आठ बजे सापेक्षिक आर्द्रता 81 प्रतिशत दर्ज की गई।
आईएमडी ने अनुमान जताया है कि दिल्ली में दिन में आसमान साफ रह सकता है और कुछ जगहों पर हल्की बारिश या गरज के साथ बूंदाबांदी होने की संभावना है। विभाग के अनुसार, शहर में अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस के आसपास दर्ज किया जा सकता है। आईएमडी ने बताया कि बीते 24 घंटे में पालम वेधशाला में 4.4 मिलीमीटर, जबकि लोधी कॉलोनी वेधशाला में 1.8 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है।