aaj ki taaja khabar delhi news : नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली को अगले तीन दिनों के बीच प्रदूषित हवा से राहत मिलने के आसार नहीं है। केन्द्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के मुताबिक शुक्रवार के दिन दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक खराब श्रेणी में रहा। प्रभावी पश्चिमी विक्षोभ के नहीं आने और बारिश नहीं होने के चलते दिल्ली के लोगों को इस बार अप्रैल के महीने में भी सामान्य से ज्यादा प्रदूषण का सामना करना पड़ रहा है। सीपीसीबी के मुताबिक शुक्रवार के दिन दिल्ली का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक 242 के अंक पर रहा। इस स्तर की हवा को खराब श्रेणी में रखा जाता है।
दिल्ली में फिर जहरीली हुई हवा, सांस लेना हुआ मुश्किल, AQI 200 के पार
delhi anand vihar ki khabar: 300 पार का AQI सबसे ज्यादा खराब
एक दिन पहले गुरुवार को यह सूचकांक 264 के अंक पर रहा था। चौबीस घंटे के भीतर इसमें 22 अंकों का सुधार हुआ है। वहीं, दिल्ली के कई इलाके ऐसे भी हैं जहां का सूचकांक 300 के अंक से ऊपर यानी बेहद खराब श्रेणी में पहुंचा हुआ है। सफर का अनुमान है कि दिल्ली के वातावरण में मौजूद धूल कणों और हवा की गति धीमी होने के चलते अगले तीन दिनों के बीच भी वायु गुणवत्ता का स्तर इसी के आसपास रहेगा।