दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना और सीएम अरविंद केजरीवाल ने दी दिवाली की शुभकामनाएं

28
240

दिल्ली के उपराज्यपाल वी. के. सक्सेना और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिवाली पर राष्ट्रीय राजधानी के लोगों को शुभकामनाएं दीं और उनकी खुशहाली एवं समृद्धि की कामना की। सक्सेना ने लोगों से त्योहार का जश्न मनाने के दौरान कोविड-19 और प्रदूषण की रोकथाम के नियमों का पालन करने का अनुरोध किया। उपराज्यपाल ने ट्वीट किया, ”दीपावली के पावन पर्व पर सभी दिल्लीवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं। मैं उम्मीद करता हूं कि दीपों का यह त्योहार आप सब के जीवन में अपार खुशियां और समृद्धि लाएगा। सब से आग्रह है कि त्योहार मनाते हुये कोविड-19 के एहतियाती दिशा-निर्देशों का पालन करें और प्रदूषण के प्रति सजग रहें।

मुख्यमंत्री केजरीवाल ने भी लोगों के अच्छे स्वास्थ्य और समृद्धि की कामना की। उन्होंने ट्वीट किया, ”आपके उत्तम स्वास्थ्य और खुशहाल एवं समृद्ध जीवन की मंगलकामनाओं के साथ आप सभी को दिवाली की ढेरों शुभकामनाएं। आपके घर में सदैव मां लक्ष्मी जी का वास रहे। उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने लोगों को शुभकामनाएं देते हुए मां लक्ष्मी और भगवान राम से सभी के जीवन में खुशहाली, समृद्धि और सौभाग्य लाने की प्रार्थना की।

28 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here