नई दिल्ली। दिल्ली के शहरी विकास मंत्री सौरभ भारद्वाज ने बुधवार को मुख्य सचिव को पत्र लिखकर आने वाले मॉनसून के मद्देनजर सात दिनों के भीतर विभिन्न नालों की सफाई पर स्थिति रिपोर्ट तलब की। भारद्वाज ने पिछले मॉनसून में जलभराव की समस्या की याद दिलाते हुए बारिश की शुरुआत होने से पहले तैयारियों में कथित ढिलाई पर निराशा व्यक्त की। पत्र में भारद्वाज ने कहा, ”आपको याद होगा कि पिछले साल दिल्ली को मॉनसून के मौसम में जलभराव की गंभीर समस्या का सामना करना पड़ा था। हमारे पिछले अनुभव से, सभी संबंधित विभागों को इस साल दिल्ली में ऐसी स्थिति की पुनरावृत्ति से बचने के लिए सक्रिय होना चाहिए, लेकिन अभी तक पर्याप्त तैयारियां नहीं देखी गई हैं। उन्होंने पत्र में कहा कि नालियों की सफाई सबसे महत्वपूर्ण कार्यों में से एक है, जिसे शहर में जलभराव की किसी भी घटना को रोकने के लिए निर्धारित समय में पूरा किया जाना चाहिए।
भारद्वाज ने कहा, चूंकि मॉनसून का मौसम आ रहा है, इसलिए मैंने आपको एक सप्ताह के भीतर विभिन्न नालों की सफाई की स्थिति/अन्य संबंधित जानकारी उपलब्ध कराने का निर्देश दिया था, लेकिन यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि इस तरह के गंभीर और जरूरी मुद्दे पर आपकी ओर से अभी तक कोई जानकारी/कोई प्रतिक्रिया प्राप्त नहीं हुई है।” उन्होंने कहा, ”दिल्ली में नौकरशाही के प्रमुख होने के नाते आपको ऐसे महत्वपूर्ण मामलों में सक्रिय होना चाहिए। मुझे स्थिति रिपोर्ट मांगे 15 दिन हो गए हैं लेकिन न तो आपने स्थिति रिपोर्ट सौंपी है और न ही मेरे पत्र पर कोई प्रतिक्रिया दी है। एक वरिष्ठ आईएएस अधिकारी से यह रवैया अप्रत्याशित है।” भारद्वाज ने कहा, ”इसलिए आपको निर्देश दिया जाता है कि वांछित सूचना बृहस्पतिवार शाम तक प्रस्तुत करें ताकि इस संबंध में सभी विभागों की बैठक बुलाई जा सके तथा विभागों को आगे के निर्देश दिए जा सकें।