सरकारी स्कूलों में बच्चों को गरिमामय शिक्षा’ मुहैया करना है दिल्ली सरकार का उद्देश्य : डिप्टी सीएम सिसोदिया

42
340

उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने शनिवार को कहा कि दिल्ली सरकार का उद्देश्य सरकारी स्कूलों में सभी बच्चों को गरिमामय शिक्षा मुहैया करना है। साथ ही, उन्होंने प्रधानाचार्यों को बुनियादी ढांचे, स्वच्छता तथा पर्यावरण के संबंध में न्यूनतम मानक तय करने के निर्देश दिए। दिल्ली के शिक्षा मंत्री सिसोदिया ने शहर के सरकारी स्कूलों के प्रधानाचार्यों के साथ संवाद के दौरान यह कहा। दिल्ली के 200 से अधिक प्रधानाचार्यों ने इस कार्यक्रम में भाग लिया।

एक आधिकारिक बयान के अनुसार, सिसोदिया और प्रधानाचार्यों के बीच संवाद दिल्ली सरकार के स्कूलों की अकादमिक प्राथमिकताओं, स्वच्छता और कक्षाओं की देखरेख तथा कक्षाओं में एक सकारात्मक संस्कृति विकसित करने के इर्द-गिर्द केंद्रित रही। बयान में कहा गया है, सिसोदिया ने स्कूल प्रधानाचार्यों को स्कूल के बुनियादी ढांचे, स्वच्छता और स्कूल के पर्यावरण के संबंध में न्यूनतम मानक तय करने के निर्देश दिए। मंत्री ने कहा, पिछले सात वर्षों में सरकार ने स्कूलों पर काफी काम किया है और शिक्षा का बेमिसाल मॉडल दिया है।

सिसोदिया ने कहा कि यह सुनिश्चित करना प्रधानाचार्यों की जिम्मेदारी है कि जब हम गर्मियों की छुट्टियों के बाद अगले सत्र की ओर बढ़े तो कोई छात्र पीछे न रहे। उन्होंने कहा, ”दिल्ली सरकार का उद्देश्य सरकारी स्कूलों के सभी बच्चों को गरिमामय शिक्षा मुहैया करना है और ऐसा न करना उन बच्चों के साथ अन्याय होगा, जिन्होंने दूसरे (निजी) स्कूलों के बजाय हमारे स्कूलों को चुना है।

42 COMMENTS

  1. I absolutely love your blog and find almost all of your post’s to be exactly I’m looking for. Would you offer guest writers to write content for you personally? I wouldn’t mind writing a post or elaborating on some of the subjects you write with regards to here. Again, awesome blog!
    biggest escort directory Rio

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here