केजरीवाल सरकार के स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चे हर क्षेत्र में अव्वल : सिसोदिया

39
285

दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि अपने शानदार प्रदर्शन के दम पर केजरीवाल सरकार के स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चे न केवल पढाई में बल्कि उसके साथ-साथ हर क्षेत्र में अव्वल हैं। डिप्टी सीएम सिसोदिया ने यहां शुक्रवार को शकरपुर और पश्चिम विनोद नगर स्थित राजकीय सर्वोदय कन्या विद्यालयों में आयोजित वार्षिकोत्सव समारोह में शामिल हुए| इस मौके बच्चों को संबोधित करते हुए डिप्टी सीएम सिसोदिया ने कहा कि हमारे स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है। अपने शानदार प्रदर्शन के दम पर आज केजरीवाल सरकार के स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चे न केवल पढाई में बल्कि उसके साथ-साथ हर क्षेत्र में अव्वल खड़े है। अपनी इसी प्रतिभा के दम पर ये बच्चे देश को नंबर.1 बनाएंगे।

उन्होंने कहा कि सरकार में आने के बाद शिक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ बनाना केजरीवाल सरकार की पहली प्राथमिकता थी और इस दिशा में काम करते हुए अपने स्कूलों को शानदार और विश्वस्तरीय बनाया। शिक्षकों ने भी कड़ी मेहनत कर बच्चों को क्वालिटी एजुकेशन दी। इन सब की बदौलत बच्चों को अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिला और और इस सब के दम पर जो स्कूल सात साल पहले टेंट वाला स्कूल के नाम से जाने जाते थे वो आज टैलेंट वाला स्कूल बन चुका है।

डिप्टी सीएम सिसोदिया ने कहा कि 7-8 साल पहले तक एक दौर था जब पेरेंट्स मज़बूरी में अपने बच्चों का सरकारी स्कूलों में दाख़िला करवाते थे लेकिन अब ऐसा नहीं है। पिछले 08 सालों में दिल्ली सरकार के स्कूलों में इंफ्रास्ट्रक्चर, टीचर-ट्रेनिंग और क्वालिटी एजुकेशन के क्षेत्र में शानदार काम हुए है। यही कारण है कि पिछले कुछ सालों में दिल्ली सरकार के स्कूलों में बड़ी संख्या में प्राइवेट स्कूलों से आए बच्चों ने दाखिला लिया है।

39 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here