दिल्ली पत्रकार संघ (डीजेए) के कार्यकारिणी के नये द्विवार्षिक चुनाव में वरष्ठि पत्रकार राकेश थपलियाल अध्यक्ष और प्रमोद कुमार सिंह महासचिव नर्विाचित घोषित किये गये हैं। डीजेए चुनाव 2024-26 के चुनाव अधिकारी अशोक किंकर ने बताया, नामांकन पत्रों की वापसी के बाद सभी प्रत्याशी निर्विरोध घोषित किए गए । इस चुनाव में नरेश गुप्ता को डीजेए का कोषाध्यक्ष निर्वाचित किया गया है। डीजेए के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों में डॉक्टर रामेश्वर दयाल, के पी मलिक, रणवीर सिंह औऱ अनिता चौधरी उपाध्यक्ष चुने गये हैं।
सचिव पद के लिये अमरेन्द्र गुप्ता, प्रियरंजन, कृष्ण देव पाठक को नर्विाचित घोषित किया गया है। इसके अलावा, डीजेए की नयी कार्यकारिणी में राजेश कुमार भसीन, सुशील देव, प्रतिभा शुक्ल, सुजान सिंह, नवीन गौतम, मानवेंद्र कुमार, सगीर अहमद, निवेदिता मदाने, राजेंद्र स्वामी, दीप्ति अंगरीश, कृष्न कुमार तिवारी, अमित कुमार गौड़, आलोक मोहन नायक, डाक्टर अशोक बर्थवाल और प्रदीप श्रीवास्तव चुने गये हैं। नेशनल यूनियन ऑफ जर्नल्ट्सिस (इंडिया) के अध्यक्ष रास बिहारी ने सभी नर्विाचित पत्रकारों को बधाई दी और आशा व्यक्त की कि डीजेए दल्लिी में मीडियाकर्मियों के हितों के लिए पूरी तत्परता से कार्य करेंगे।