दिल्ली के कालिंदी कुंज में नर्सिंग होम के अंदर डॉक्टर की गोली मारकर हत्या

0
23

दक्षिण-पूर्वी दिल्ली के कालिंदी कुंज इलाके में एक नर्सिंग होम के अंदर बुधवार देर रात को एक डॉक्टर की गोली मारकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि आरोपी नाबालिग लग रहे थे और इलाज के लिए आए थे। आरोपियों ने यूनानी चिकित्सक (बीयूएमएस) जावेद अख्तर को देर रात करीब एक बजकर 45 मिनट पर गोली मार दी। पुलिस अधिकारी के अनुसार, अख्तर को एक कुर्सी पर पड़ा हुआ पाया गया और उनके सिर से खून बह रहा था। अधिकारी ने बताया कि जांच में पता चला कि इस घटना में लगभग 16 साल के दो लड़के शामिल थे, जो रात करीब एक बजे तीन बिस्तरों वाले नीमा अस्पताल में ड्रेसिंग के लिए आए थे। अधिकारी ने बताया कि उनमें से एक के पैर के अंगूठे पर पट्टी बंधी थी और वह एक दिन पहले भी अस्पताल गया था।

ड्रेसिंग के बाद दोनों लड़के अख्तर के केबिन में चले गए। कुछ समय बाद रात्रिकालीन नर्सिंग कर्मचारी गजाला परवीन और मोहम्मद कामिल ने गोली चलने की आवाज सुनी। परवीन केबिन की ओर दौड़ी और अख्तर को खून से लथपथ हालत में कुर्सी पर बैठा पाया। अधिकारी ने कहा कि प्रथम दृष्टया, यह बिना उकसावे के निशाना बनाकर हत्या किए जाने का मामला प्रतीत होता है और घटना को अंजाम देने के लिए पूर्व में टोह भी ली गई थी। पुलिस अस्पताल के रिसेप्शन, ड्रेसिंग रूम और गैलरी के अंदर लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज की जांच कर रही है।