ईडी ने कोकीन तस्करी मामले में दिल्ली-एनसीआर, जयपुर में छापे मारे

0
8

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने 80 किलोग्राम से अधिक कोकीन की जब्ती से संबंधित मादक पदार्थ तस्करी से जुड़े धन शोधन मामले में दिल्ली-एनसीआर और जयपुर में शुक्रवार को एक साथ छापेमारी की। आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी। सूत्रों ने बताया कि इन शहरों में कम से कम पांच परिसरों पर धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के प्रावधानों के तहत तलाशी ली जा रही है।

यह मामला ठीक एक साल पहले राष्ट्रीय राजधानी के जनकपुरी और नांगलोई इलाकों से स्वापक नियंत्रण ब्यूरो (एनसीबी) द्वारा लगभग 900 करोड़ रुपये मूल्य की 82.53 किलोग्राम ”उच्च श्रेणी” की कोकीन जब्त करने से संबंधित है। इस मामले में पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया, जिनमें से ज्यादातर हवाला ऑपरेटर थे और चार करोड़ रुपये से अधिक की नकदी जब्त की गई। एनसीबी ने तब जारी किए एक बयान में बताया था कि इस मादक पदार्थ को ऑस्ट्रेलिया भेजा जाना था।