कांग्रेस में हर कोई हरियाणा में मुख्यमंत्री बनना चाह रहा; ”बापू और बेटा” भी दावेदार, हरियाणा में बोले पीएम मोदी

0
15

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को कहा कि कांग्रेस में गुटबाजी के चलते इसके लिए स्थिरता दूर की कौड़ी है और पार्टी में हर कोई हरियाणा में मुख्यमंत्री बनने के लिए ”मारामारी” कर रहा है तथा ”बापू” (भूपेंद्र सिंह हुड्डा) और ”बेटा” (दीपेंद्र हुड्डा) भी दावेदार है। उन्होंने यहां एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए उन दिनों को याद किया, जब हरियाणा में पार्टी (भाजपा) संगठन के लिए काम किया था और कहा, ”यह मेरा सौभाग्य है कि हरियाणा ने मुझे बहुत कुछ दिया, बहुत कुछ सिखाया।” मोदी ने कहा कि हरियाणा की माताओं-बहनों ने नारा दिया है ”म्हारा हरियाणा-नॉन-स्टॉप हरियाणा” और हरियाणा का विकास बिना रुके जारी रहना चाहिए, इसलिए लोगों ने भाजपा को तीसरी बार मौका देने का मन बना लिया है। उन्होंने कहा कि हर जगह से एक ही आवाज सुनाई दे रही है — ”भरोसा दिल से, भाजपा फिर से।” हरियाणा में 5 अक्टूबर को मतदान होना है।

मोदी ने कहा कि पड़ोसी राज्य हिमाचल प्रदेश में, कांग्रेस लोगों से किये वादों से बच रही है। उन्होंने कहा कि लोग अब कांग्रेस से कह रहे हैं ”क्या हुआ तेरा वादा।” कांग्रेस लोगों से पूछ रही है ”तुम कौन।” मोदी ने गांधी परिवार पर हमला बोलते हुए कहा, ”दिल्ली के शाही परिवार ने हिमाचल की जनता को अपने झूठ में फंसाया। आज हिमाचल के कर्मचारियों को वेतन और डीए (महंगाई भत्ता) देने के लिए उनके पास बजट नहीं है।” उन्होंने कहा कि जहां भी कांग्रेस है वहां स्थिरता कभी नहीं आ सकती। कांग्रेस की हरियाणा इकाई में गुटबाजी पर निशाना साधते हुए मोदी ने कहा, ”जो पार्टी अपने नेताओं के बीच एकता नहीं ला सकती, वह राज्य में स्थिरता कैसे लाएगी।” उन्होंने कहा, ”आप देख रहे हैं कि यहां (हरियाणा में) कांग्रेस में लोग मुख्यमंत्री बनने के लिए आपस में ही मारामारी कर रहे हैं।”

मोदी ने कहा, ”बापू (भूपेंद्र हुड्डा) भी दावेदार है और बेटा (दीपेंद्र) भी दावेदार है। और दोनों मिलकर बाकियों को निपटाने में लगे हैं और यह सब देखकर हरियाणा के जागरूक नागरिक कांग्रेस को निपटाने में लग पड़े हैं।” उन्होंने यह भी कहा कि कुछ लोग ऐसे हैं जिन्होंने तन-मन-धन से दिल्ली के ”शाही परिवार” की सेवा की और अब वे ही पूछ रहे हैं कि उनसे क्या गलती हुई। मोदी ने दावा किया, ”यहां कांग्रेस का हर गुट हर सीट पर एक दूसरे को पटखनी देने में लगा हुआ है। इस गुटबाजी के बीच कांग्रेस में दलितों और पिछड़ों के लिए दरवाजे बंद है। कांग्रेस जानती है कि दलित उसे वोट नहीं देता, इसलिए वह पूरे दलित समाज से नफरत करती है।” उन्होंने कहा कि पूर्ववर्ती भूपेंद्र हुड्डा सरकार के दौरान गोहाना में दलितों पर अत्याचार हुआ, मिर्चपुर कांड हुआ, दलित बेटियों के साथ अत्याचार और अन्याय हुआ, लेकिन कांग्रेस चुप रही। उन्होंने मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी, केंद्रीय मंत्री मनोहनलाल खट्टर, किरण चौधरी, कुलदीप बिश्नोई और भाजपा के अन्य नेताओं की मौजूदगी में यह कहा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने दलितों पर जो अत्याचार किए हैं, दलित समाज उसे कभी नहीं भूल सकता। उन्होंने कहा, ”मैं हरियाणा में जहां भी गया, मैंने देखा कि कोई भी कांग्रेस को घुसने नहीं देता।

आरक्षण पर राहुल गांधी की हालिया टिप्पणी का जिक्र करते हुए मोदी ने कहा कि कांग्रेस का शाही परिवार कह रहा है कि वे दलितों और पिछड़ों का आरक्षण खत्म कर देंगे। उन्होंने कहा कि भाजपा समाज के सभी वर्गों की भागीदारी सुनिश्चित कर रही है, ” हमारे मुख्यमंत्री सैनी सबको साथ लेकर आगे बढ़ रहे हैं।” उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के सरकारी आवास का नाम ‘संत कबीर कुटीर’ है। उन्होंने कहा, ”जिनका कोई नहीं है, जिन्हें कोई नहीं पूछता, मोदी उनको पूजता है।” मोदी ने कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा कि यह इतनी स्वार्थी पार्टी है कि इसे वोट से आगे कुछ नहीं दिखता और इसने हमेशा किसानों को वोट बैंक ही समझा है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने हमेशा किसानों को पानी के लिए तरसाया है जबकि भाजपा उनकी समस्याओं का समाधान कर रही है। उन्होंने कहा, ”जब कांग्रेस के लोग आपसे किसानों के बारे में बात करते हैं तो उनसे पूछिए कि वे कर्नाटक, हिमाचल प्रदेश, तेलंगाना में किसानों के लिए कुछ क्यों नहीं करते।

‘ मोदी ने दावा किया कि कर्नाटक में कांग्रेस के सत्ता में आने के बाद सैकड़ों किसानों ने आत्महत्या की है। उन्होंने कहा कि सच्चाई यह है कि ”कांग्रेस देश के किसानों की जान की दुश्मन है।” उन्होंने कहा कांग्रेस ने हरियाणा में एमएसपी (न्यूनतम समर्थन मूल्य) पर झूठ बोला। प्रधानमंत्री ने कहा कि सच्चाई यह है कि भाजपा सरकार 24 फसलों को एमएसपी पर खरीद रही है, जबकि कांग्रेस शासित राज्यों द्वारा दो फसलें खरीदी जाती हैं। उन्होंने उपस्थित जनसमूह से पूछा, ”क्या हमारे किसान ऐसी धोखेबाज कांग्रेस पर भरोसा कर सकते हैं?” हरियाणा में अपनी पार्टी (भाजपा) के 10 साल के शासन का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा कि भाजपा ने बिना ‘खर्ची-पर्ची’ के नौकरियां दीं। खर्ची का मतलब सत्ता में बैठे लोगों की सिफारिश के आधार पर नौकरी देने और पर्ची का मतलब नौकरी के लिए रिश्वत से है। उन्होंने राज्य के युवाओं से इन चुनावों में कांग्रेस पार्टी के ‘भर्ती रोको गैंग’ को सबक सिखाने को कहा ताकि वह उनके भविष्य को ताला लगाने का ”पाप” न कर सके। मोदी ने विपक्षी दल की आलोचना करते हुए कहा, ”कांग्रेस सिर्फ लूट-खसोट ही नहीं करती बल्कि निर्लज्जता से उसका बचाव भी करती है। कांग्रेस के राज में दलालों और ‘दामाद’ का ही बोलबाला था। अगर किसी को पछतावा होता, किसी को अगर शर्म होती तो वह हरियाणा की जनता से माफी मांगता।” उन्होंने कहा, ”लेकिन कांग्रेस के लोगों ने आपसे माफी नहीं मांगी। वे बेशर्मी से दलालों और ‘दामाद’ का बचाव कर रहे हैं।

कांग्रेस के इस रुख से नाराज होकर हरियाणा की जनता अब इसके खिलाफ खड़ी हो गई है।” मोदी ने कहा कि अब हरियाणा की जनता इनका कच्चा चिट्ठा बाहर निकाल रही है। उन्होंने कहा, ”हर रोज इनके समय के घोटालों के नये-नये कागज सामने आ रहे हैं।” उन्होंने कहा कि हरियाणा के लोग हर हर घाव सह सकते हैं लेकिन देश के विरूद्ध कोई बात सह नहीं सकते। उन्होंने कहा कि हरियाणा के लोग कट्टर देशभक्त हैं क्योंकि जब देश की बात आती है तो राज्य के लोग सब कुछ भुलाकर एकजुट हो जाते हैं, ”इसलिए कांग्रेस का असली चेहरा भी आपको याद रखना है। आज की कांग्रेस अर्बन नक्सलियों के चंगुल में है।” मोदी ने दावा किया, ”कांग्रेस के नेता विदेश जाते हैं तो उन लोगों से मिलते हैं जो भारत के दुश्मनों की भाषा बोलते हैं। कांग्रेस के इंटरनेशनल पार्टनर वे लोग हें जो दुनिया भर में भारत को बदनाम करने में जुटे हुए हैं।” उन्होंने कहा विदेश में कांग्रेस के नेता वही भाषा बोलते हैं जो भारत का बुरा चाहने वालों को पसंद आती है।

उन्होंने कहा, ”आखिर क्यों पाकिस्तान कांग्रेस का समर्थन करता है और कांग्रेस की नीतियां पाकिस्तान को पसंद आती है।” उन्होंने हरियाणा के लोगों को कांग्रेस के वादों और इरादों से बहुत सावधान रहने की अपील की। मोदी ने कहा, ”कांग्रेस ने कहा है कि वह जम्मू कश्मीर अनुच्छेद 370 को बहाल करना चाहती है। वह फिर से पत्थरबाजी और ‘बम-बंदूक’ (आतंकवाद) को हवा देना चाहती है। जिन पत्थरबाजों ने हरियाणा के फौजी बेटों को लहूलुहान कर दिया, अब कांग्रेस ऐसे लोगों को रिहा कराना चाहती है। जरा मुझे बताइए, यह अर्बन नक्सली कांग्रेस किसके साथ है। ऐसी कांग्रेस को हरियाणा के लोग क्यों पसंद करेंगे, क्यों वोट देंगे।” उन्होंने कहा, ”देश में आज अगर सबसे बड़ा सांप्रदायिक दल कोई है तो वह कांग्रेस पार्टी है। कांग्रेस की सांप्रदायिकता की सजा हरियाणा भी भुगत रहा है। कांग्रेस तुष्टिकरण के लिए ऐसी मानसिकता को बढ़ावा दे रही जिससे हमारी बहन-बेटियों पर हमले हो रहे हैं।” उन्होंने कहा कि आपने कांग्रेस के विधायक की धमकी जरूर सुनी होगी वह कहते हैं कि कांग्रेस जीती तो लोगों को अपना घर-बार छोड़ना होगा। मोदी ने कहा कि अगर ऐसे लोगों को सत्ता मिल गई तो क्या होगा यह सोच कर भी रोंगटे खड़े हो जाते हैं।