पश्चिमी दिल्ली के उद्योग नगर इलाके की जूता फैक्टरी में आग लगी

41
220

पश्चिमी दिल्ली के उद्योग नगर इलाके में स्थित जूते बनाने वाली फैक्टरी में रविवार सुबह आग लग गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। अग्निशमन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि उन्हें सुबह करीब साढ़े नौ बजे आग लगने की सूचना मिली, जिसके बाद दमकल की 16 गाड़ियों को मौके पर भेजा गया। उन्होंने बताया कि आग इमारत की तीसरी मंजिल पर एक टिन शेड में लगी, जिस पर दोपहर 12 बजकर 50 मिनट पर काबू पा लिया गया तथा वहां अभी कूलिंग अभियान जारी है। अधिकारी ने बताया कि घटना में फिलहाल किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।

41 COMMENTS

  1. You can protect yourself and your stock by being alert when buying prescription online. Some pharmaceutics websites operate legally and put forward convenience, privacy, bring in savings and safeguards to purchasing medicines. http://playbigbassrm.com/fr/

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here