मध्य दिल्ली के खान मार्केट इलाके में बुधवार को सुबह एक रेस्तरां में आग लग गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। दमकल अधिकारियों ने बताया कि खान मार्केट के 5ए ओटीबी रेस्तरां में आग लगने की सूचना सुबह 8 बजकर करीब 47 मिनट पर मिली। उनके मुताबिक, आग इमारत की पहली मंजिल और दूसरी मंजिल में चिमनी और फाल्स सीलिंग में लगी थी। अधिकारी ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही दमकल की चार गाड़ियों को मौके पर भेजा गया। उन्होंने बताया कि घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।