दिल्ली में आवासीय इमारत में आग, दमकलकर्मी सहित तीन घायल

29
188

नई दिल्ली। दिल्ली के रोहिणी इलाके में शनिवार को एक आवासीय इमारत में आग लगने से एक दमकलकर्मी समेत तीन लोग मामूली रूप से घायल हो गये। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। दिल्ली अग्निशमन सेवा के एक अधिकारी ने बताया कि सुबह छह बजकर दो मिनट पर घटना के संबंध में सूचना मिलने पर दमकल की छह गाड़ियों को सेक्टर-14 इलाके में भेजा गया। अधिकारी ने कहा, तीन घंटे तक चले बचाव अभियान के दौरान दो लोगों को चोटें आईं और एक दमकलकर्मी भी घायल हो गया। अधिकारी ने बताया कि सभी घायलों को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया। अधिकारी ने कहा, हम आग लगने का कारण जानने की कोशिश कर रहे हैं। जांच जारी है।

29 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here