दिल्ली के संगम विहार में पुतले बनाने वाले कारखाने में आग, देर रात पाया काबू

31
169

दक्षिणी दिल्ली के संगम विहार इलाके में पुतले बनाने वाले एक कारखाने में आग लग गई। हालांकि, घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। अग्निश्मन अधिकारियों के अनुसार, कारखाने में आग लगने की सूचना मंगलवार रात नौ बजकर पांच मिनट पर प्राप्त हुई, जिसके बाद दमकल की नौ गाड़ियों को मौके पर भेजा गया। उन्होंने बताया कि आग पर रात 10 बजे तक काबू पा लिया गया। पुलिस उपायुक्त (दक्षिण) चंदन चौधरी ने कहा, कारखाने में पुतले बनाने का काम होता है। उसके बगल में बिजली का एक खंभा है। शॉर्ट सर्किट के कारण कारखाने में आग लगी और वहां बड़े पैमाने पर ज्वलनशील पदार्थ होने से यह तेजी से फैल गई। आग में फंसे श्रमिकों को रस्सी की मदद से बाहर निकाला गया।

31 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here