पहले लूटा, फिर टैक्सी चालक को कार से दो किलोमीटर तक घसीटकर मार डाला, तीन गिरफ्तार

43
240

नई दिल्ली। दक्षिण-पश्चिमी दिल्ली के वसंत कुंज इलाके में सड़क पर कार छीनने के प्रयास का विरोध करने पर बदमाशों ने टैक्सी चालक को वाहन के पिछले पहिये के नीचे दो किलोमीटर से अधिक दूरी तक घसीटा, जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी। घटना के कुछ घंटों बाद दिल्ली पुलिस ने दो कार चोरों- मेहराज सलमानी (33) और आसिफ (24) को पकड़ने का दावा किया। आरोपियों ने टैक्सी चालक को उसकी कार से धक्का दे दिया और वाहन के साथ उत्तर प्रदेश के मेरठ भाग गए। पुलिस ने बताया कि चोरी की गाड़ी भी बरामद कर ली गई है। पुलिस उपायुक्त (दक्षिण-पश्चिमी) मनोज सी ने बताया कि उत्तर प्रदेश पुलिस की मदद से आरोपियों को दोपहर के समय मेरठ से गिरफ्तार कर लिया गया।

अधिकारी ने कहा, आरोपियों ने खुलासा किया है कि वे यात्रियों के रूप में टैक्सी में सवार हुए और थोड़ी देर बाद वाहन चोरी करने के इरादे से चालक को धमकाया तथा कार से बाहर धकेल दिया। यह घटना मंगलवार की है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया वायरल हो गया। वीडियो में एक कार के पिछले पहिये में फंसा एक व्यक्ति काफी दूर तक वाहन के साथ घिसटता हुआ नजर आता है। पुलिस ने बताया कि मृतक की पहचान फरीदाबाद निवासी बिजेंदर शाह के रूप में हुई है। शाह ने इस साल की शुरुआत में वाहन खरीदा था और वह अपने परिवार में अकेले कमाने वाले थे, जिसमें उनकी पत्नी और पांच बच्चे शामिल हैं। इस घटना ने, इस साल के पहले ही दिन दिल्ली के कंझावला इलाके में एक कार के पहिये में फंसी 20 वर्षीय एक युवती को इसी तरह घसीटे जाने की याद ताजा कर दी।

43 COMMENTS

  1. You can shelter yourself and your stock nearby being heedful when buying medicine online. Some druggist’s websites function legally and offer convenience, solitariness, bring in savings and safeguards for purchasing medicines. http://playbigbassrm.com/fr/

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here