दिल्ली में बाढ़: पानी में नहाते समय तीन लड़के डूबे, तीनों की मौत

0
80

उत्तर पश्चिमी दिल्ली के मुकुंदपुर चौक इलाके में शुक्रवार को बाढ़ के पानी में नहाते वक्त तीन लड़के डूब गए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि लड़कों की पहचान उत्तर पूर्वी दिल्ली के जहांगीरपुरी निवासी निखिल (10), पीयूष (13) और आशीष (13) के तौर पर की गई है। दिल्ली अग्निशमन सेवा के अधिकारियों ने बताया कि घटना की सूचना अपराह्न करीब दो बजकर 25 मिनट पर मिली, जिसके बाद अग्निशमन कर्मी तत्काल मौके पर पहुंचे। दिल्ली अग्निशमन सेवा के निदेशक अतुल गर्ग ने कहा, तीन बच्चे मेट्रो के एक निर्माण स्थल के पास बने गड्ढे में डूब गए हैं। उन्हें गड्ढे से निकालकर तुरंत बाबू जगजीवन राम स्मारक अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

दिल्ली में बाढ़ से संबंधित घटनाओं में मौत का यह पहला मामला है। दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (डीएमआरसी) ने एक बयान में बच्चों की मौत पर स्पष्टीकरण जारी करते हुए कहा, ”यह स्पष्ट किया जाता है कि हमारी साइट से ऐसी किसी भी घटना की सूचना नहीं है। डीएमआरसी की विभिन्न साइट पर उचित रूप से बैरिकेडिंग की गई है और केवल अधिकृत कर्मियों को प्रवेश दिया जाता है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने लड़कों की मौत पर दुख जताया और लोगों को यमुना नदी में आई बाढ़ को लेकर आगाह किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here