दिल्ली में बाढ़ जैसे हालात : 16 जुलाई तक बंद रहेंगे एमसीडी के स्कूल

0
120

राष्ट्रीय राजधानी में बाढ़ जैसी स्थिति के मद्देनजर दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) संचालित सभी स्कूल 16 जुलाई तक बंद रहेंगे। नगर निगम ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। अधिकारियों ने कहा कि दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के निर्देशों के अनुसार यह आदेश जारी किया गया है। एक अधिकारी ने कहा कि एमसीडी द्वारा संचालित, सहायता प्राप्त और मान्यता प्राप्त सभी विद्यालय 16 जुलाई तक बंद रहेंगे। इससे पहले दिन में शिक्षा निदेशालय ने कहा था कि यमुना में बढ़ते जलस्तर के मद्देनजर दिल्ली में सभी सरकारी और निजी स्कूल 16 जुलाई तक बंद रहेंगे।

केंद्रीय जल आयोग (सीडब्लूसी) के बाढ़ निगरानी पोर्टल के मुताबिक, पुराने रेलवे पुल पर जलस्तर दोपहर एक बजे बढ़कर 208.62 मीटर हो गया था, जो शाम चार बजे तक स्थिर रहा। केंद्रीय जल आयोग (सीडब्ल्यूसी) के निदेशक शरद चंद्र ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, यमुना का जलस्तर स्थिर हो गया है और अगले चार घंटों में इसमें कमी आनी शुरू हो जाएगी। शुक्रवार तड़के तीन बजे तक इसके घटकर 208.45 मीटर तक आने की उम्मीद है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here