कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री एवं भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता बीएस येदियुरप्पा ने सोमवार को कहा कि राज्य विधानसभा चुनाव के मद्देनजर 180 से अधिक सीटों के लिए उम्मीदवारों के नामों की घोषणा शाम तक कर दी जाएगी। येदियुरप्पा ने कहा, आज संभवत: वे (भाजपा नेतृत्व) 170 से 180 से अधिक उम्मीदवारों के नामों की घोषणा करने वाले हैं। उन्होंने बताया कि बाकी नामों को बाद में दूसरे दौर की बातचीत के बाद जारी किया जाएगा।
एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि कुछ विधायकों को छोड़कर लगभग सभी निवर्तमान विधायकों को टिकट दिया जायेगा। भाजपा की केंद्रीय चुनाव समिति ने कल दो घंटे से अधिक समय तक बैठक की और उम्मीदवारों के नामों को अंतिम रूप दिया। गौरतलब है कि उम्मीदवारों की सूची जारी करने से पहले आज केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के आवास पर अंतिम दौर की बैठक होगी। इस बैठक में कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई, येदियुरप्पा, केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी और अन्य शीर्ष नेता शामिल होंगे।