नूंह हिंसा पर बोले पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा, हरियाणा सरकार लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने में नाकाम रही

29
191

हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने नूंह जिले में हिंसा को लेकर शनिवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा)-जननायक जनता पार्टी (जजपा) सरकार की आलोचना करते हुए उस पर लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की जिम्मेदारी में नाकाम रहने का आरोप लगाया। हुड्डा ने कहा कि कांग्रेस इस मुद्दे को विधानसभा में उठाएगी। नूंह में विश्व हिंदू परिषद की जलाभिषेक यात्रा पर भीड़ के हमले के बाद हिंसा भड़क गई थी जो बाद में गुरुग्राम और आसपास के इलाकों तक फैल गई जिसमें दो होम गार्ड और एक इमाम समेत छह लोगों की मौत हो गई। हुड्डा ने कहा, “इस हिंसा से बड़ी संख्या में लोग प्रभावित हुए हैं। कुछ घरों और दुकानों पर हमले हुए और लोगों की जान चली गई। कानून व्यवस्था बिगड़ने से राज्य की अर्थव्यवस्था भी प्रभावित होगी।

कांग्रेस नेता ने एक विज्ञप्ति में कहा कि लोगों को सुरक्षा मुहैया कराना सरकार की जिम्मेदारी है, लेकिन मौजूदा सरकार ऐसा करने में विफल रही है। पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा, “आज यह स्थिति क्यों उत्पन्न हुई? स्थानीय पुलिस द्वारा कई दिन पहले सरकार को जानकारी देने के बावजूद हिंसा रोकने के लिए सही समय पर सही कदम नहीं उठाए गए। इस असफलता का परिणाम दंगों के रूप में देखने को मिला। हुड्डा ने कहा कि सरकार की प्राथमिकता अब दोषियों को कड़ी सजा दिलाना और शांति एवं भाईचारा बहाल करना होना चाहिए। उन्होंने मोदी उपनाम वाली टिप्पणी पर 2019 के मानहानि मामले में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की दोषसिद्धि पर रोक लगाने वाले उच्चतम न्यायालय के फैसले की भी सराहना की।

29 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here