‘सूट-बूट की सरकार’ का एकमात्र लक्ष्य ‘मित्रों’ की तिजोरी भरना है : राहुल

27
237
rahul gandhi
rahul gandhi

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने एक रिपोर्ट का हवाला देते हुए बृहस्पतिवार को आरोप लगाया कि ‘सूट-बूट की सरकार’ का एकमात्र लक्ष्य ‘मित्रों’ की तिजोरी भरना है। उन्होंने एक सर्वेक्षण रिपोर्ट का हवाला देते हुए यह ट्वीट किया। रिपोर्ट में कहा गया है कि 2016-21 के दौरान गरीबों की आमदनी घटती चली गई और अमीरों की आमदनी बढ़ गई।
राहुल गांधी ने कहा, ”ग़रीब वर्ग की आमदनी 50 प्रतिशत घटी, मध्यम वर्ग की आमदनी 10 प्रतिशत तक गिरी, अमीर वर्ग की आमदनी 40 प्रतिशत तक बढ़ी।

चाहे जनता को महंगाई, बेरोज़गारी कितना भी तड़पाए, ‘सूट-बूट सरकार’ का एक ही लक्ष्य – ‘मित्रों’ की तिजोरी भरती जाए। कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने एक ट्वीट में दावा किया, ”2014-15 से 2021-22 के बीच प्रति वर्ष वास्तविक मजदूरी की वृद्धि दर : 0.9 प्रतिशत – खेत मजदूर, 0.2 प्रतिशत – निर्माण श्रमिक, 0.3 प्रतिशत – गैर-कृषि श्रमिक। लेकिन पिछले सिर्फ 5 साल में अडाणी की संपत्ति 1440 प्रतिशत बढ़ी। मित्र का साथ, मित्र का विकास!

27 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here