सीबीआई अब पिंजरे से बाहर लेकिन उसके पंख हुए भगवा : सिब्बल

0
126

केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) द्वारा दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के आवास पर छापेमारी किए जाने के एक दिन बाद राज्यसभा सदस्य कपिल सिब्बल ने शनिवार को कहा कि जांच एजेंसी जो कभी पिंजरे में बंद तोता थी और वह अब पिंजरे से बाहर है लेकिन उसके पंख भगवा हो गए हैं। उन्होंने कहा कि प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) भी उसके पंखों के रूप में काम कर रहा है।

सीबीआई ने दिल्ली की आबकारी नीति के क्रियान्वयन में कथित भ्रष्टाचार के संबंध में शुक्रवार को सिसोदिया के घर और 30 अन्य ठिकानों पर छापेमारी की थी। सिब्बल ने ट्वीट किया, सीबीआई जो कभी पिंजरे में बंद तोता थी वह अब पिंजरे से बाहर है। अब उसके पंख भगवा हैं और ईडी भी उसके पंखों के रूप में काम कर रहा है। उन्होंने कहा, ”वह (सीबीआई) वही दोहराती है जो उसका मालिक कहता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here