यूसीसी लागू करने का यह सही समय, विपक्ष को सांप्रदायिक राजनीति से दूर रहना चाहिए: नकवी

28
200

वरिष्ठ भाजपा नेता एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने शनिवार को कहा कि समान नागरिक संहिता (यूसीसी) लागू करने का यह सही समय है। नकवी ने कांग्रेस समेत अन्य विपक्षी दलों पर निशाना साधते हुए कहा कि वे अपनी अंतरात्मा की आवाज सुनें और सांप्रदायिक राजनीति से दूर रहें। उन्होंने यहां संवाददाताओं से कहा, ”इस समावेशी सुधार को लागू करने का यह सही समय है। इस कानून के लिहाज से यह अभी या कभी नहीं की स्थिति है। उन्होंने कहा कि यूसीसी सभी के लिए समानता और न्याय सुनिश्चित करेगा।

यूसीसी का आशय एक साझा कानून से है जो देश के सभी नागरिकों पर लागू होता है और विवाह, विवाह विच्छेद, उत्तराधिकार और गोद लेने समेत अन्य निजी मामलों से निपटने में यह धर्म पर आधारित नहीं होगा। देश का मिजाज सांप्रदायिक साजिश करने वाले उन लोगों के शिकंजे से स्वतंत्र यूसीसी बनाना है, जिन्होंने इसे पिछले सात दशकों से अपनी संकीर्ण मानसिकता और स्वार्थ के लिए बंधक बना रखा है। विपक्षी दलों की आलोचना करते हुए भाजपा नेता ने कहा, ”यूसीसी जैसे प्रगतिशील कानून को लेकर संप्रदायिक राजनीति का एकमात्र मुंहतोड़ जवाब अंतररात्मा की आवाज सुनना है।

यूसीसी सभी के लिए समानता और न्याय सुनिश्चित करेगा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के सांप्रदायिक भ्रम और यूसीसी पर विरोधाभास को दूर करने के लिए विपक्षी दलों को अपनी अंतरात्मा की आवाज सुननी चाहिए। नकवी ने आरोप लगाया कि कांग्रेस द्वारा वर्ष 1985 में की गई ‘क्षणभर की गलती’ देश के लिए ‘दशकों तक का दंड’ बन गई, जब इस पार्टी ने शाह बानो मामले में समावेशी सुधार पर सांप्रदायिक हमले के लिए संसद में अपने संख्या बल का ‘दुरुपयोग’ किया था। उन्होंने आरोप लगाया कि सुधार करने के बजाय कांग्रेस एक बार फिर उसी भूल को दोहरा रही है।

28 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here