महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए राजघाट पहुंचे जी20 नेता

29
156

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार सुबह राजघाट पर जी20 नेताओं की अगवानी की, जहां वे राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे। राष्ट्रीय राजधानी में भारी बारिश के कारण राजघाट पर जलजमाव हो गया है। संयुक्त राष्ट्र के महासचिव एंतोनियो गुतारेस, अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) की प्रमुख क्रिस्टालिना जॉर्जीवा, बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना और सिंगापुर के प्रधानमंत्री ली सेन लूंग सबसे पहले राजघाट पहुंचने वाले नेताओं में शामिल थे।

मोदी ने जी20 नेताओं को अंगरखा पहनाकर उनका स्वागत किया। इस दौरान, पृष्ठभूमि में बापू कुटी का चित्र दिखाई दिया। महाराष्ट्र में वर्धा के पास सेवाग्राम आश्रम में स्थित बापू कुटी 1936 से लेकर 1948 में महात्मा गांधी की मृत्यु तक उनका निवास स्थान था। प्रधानमंत्री जी20 नेताओं को बापू कुटी के महत्व के बारे में समझाते नजर आए। महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि देने के बाद जी20 नेता ‘लीडर्स लाउंज’ में शांति दीवार पर हस्ताक्षर भी करेंगे।

29 COMMENTS

  1. Facts blog you be undergoing here.. It’s hard to espy elevated calibre article like yours these days. I truly recognize individuals like you! Rent guardianship!! online

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here