गैंगस्टर की हत्या : दिल्ली-एनसीआर में कई जगहों पर पुलिस की छापेमारी जारी

28
212

तिहाड़ जेल में बंद कुख्यात अपराधी टिल्लू ताजपुरिया की प्रतिद्वंद्वी गुट के सदस्यों द्वारा कथित हत्या के एक दिन बाद दिल्ली पुलिस ने बुधवार सुबह दिल्ली-एनसीआर (राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र) में 20 से अधिक ठिकानों पर छापेमारी शुरू की। पुलिस उपायुक्त (द्वारका) एम हर्षवर्धन ने कहा कि छापेमारी और तलाशी अभियान दिल्ली और हरियाणा में चलाया जा रहा है।

एक अन्य अधिकारी ने बताया कि छापेमारी में 20 लाख रुपये नकदी और हथियार जब्त किए गए हैं, जबकि कुछ लोगों को हिरासत में भी लिया गया है। पुलिस के मुताबिक, तलाशी अभियान अभी जारी है। ताजपुरिया 2021 में रोहिणी की एक अदालत में हुई गोलीबारी की घटना का आरोपी था, जिसमें गैंगस्टर जितेंद्र गोगी मारा गया था। ताजपुरिया की मंगलवार तड़के गोगी गैंग के चार सदस्यों ने कथित रूप से किसी धारदार चीज को हथियार की तरह इस्तेमाल कर हत्या कर दी।

28 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here