गाजियाबाद रोटरी क्लब को मिला कोहिनूर अवॉर्ड, सचिव मुदित कुलश्रेष्ठ बोले- समाज सेवा से बड़ा कोई धर्म नहीं

0
47

रोटरी क्लब 3012 की थैंक्स गिवेन कार्यक्रम के दौरान गाजियाबाद वसुंधरा को कोहिनूर अवॉर्ड्स दिया गया। यह अवार्ड क्लब को 214 अच्छे कार्य के लिए मिला है। क्लब के सचिव मुदित कुलश्रेष्ठ ने कहा, समाजसेवा से बड़ा कोई धर्म नहीं है। वसुंधरा क्लब निरंतर सामाजिक कार्य में सबसे आगे रहता है और इस महीने भी वसुंधरा क्लब ने दो बड़े चैरिटी प्रोजेक्ट किया, जिसमें आम लोगों के लिए एसजी पब्लिक स्कूल फेस-15 वसुंधरा में फ्री रोटरी जनता क्लीनिक की शुरुआत की गई है। इस क्लीनिक में कोई भी व्यक्ति जाकर फ्री में परामर्श के साथ मुफ्त दवाएं भी ले सकता है। दूसरा प्रोजेक्ट में कैंसर की जांच के लिए 13 लाख की तीन मशों को जीवन आशा अस्पताल मुरादनगर में दान दी गई थीं। इस अवॉर्ड को नोएडा एक्सपो सेंटर में क्लब के अध्यक्ष अनिल सागर और भावना सागर, डिस्ट्रिक्ट गवर्नर प्रियतोष गुप्ता और रचना गुप्ता को दिया गया है।

इस विशेष उपलब्धि के लिए क्लब के सचिव मुदित कुलश्रेष्ठ ने कहा कि हम समाज का दिया हुआ उने ही लोटा रहे है तथा अपने क्लब के प्रत्येक मेम्बर का सहयोग के लिए धन्यवाद दिया । वही क्लब के अध्यक्ष अनिल सागर ने कहा कि हम सभी को रोज़ एक अच्छा कार्य करना चाहिए जिससे कि समाज को कुछ अच्छा कर सके। कार्यक्रम में डीजीएन प्रशांत राज शर्मा, डीजीएन अमिता महेंद्रू, डीजीई अमित गुप्ता जी जी के साथ क्लब के एजी प्रिंस अग्रवाल, पूर्व प्रेसिडेंट अमन सिंहल, CA ऋषि बंसल, अमित बंसल, राजेंद्र कालिया, क्लब ट्रेनर कमल गोयल, कोषाध्यक्ष अंकुर अग्रवाल के साथ कई सौ मेम्बर आदि विशेष रूप उपस्थित रहे।