महागठबंधन के संवाददाता सम्मेलन के पोस्टर पर थी सिर्फ तेजस्वी की तस्वीर, भाजपा ने ली चुटकी

0
50

बिहार की राजधानी पटना में उस संवाददाता सम्मेलन के आयोजन स्थल पर एक पोस्टर पर ‘इंडिया’ गठबंधन के कई प्रमुख नेताओं की तस्वीरें नहीं होने को लेकर बृहस्पतिवार को विवाद खड़ा हो गया, जिसमें राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेता तेजस्वी यादव को विपक्षी गठबंधन की तरफ से मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित किया गया। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस बैनर पर केवल राजद नेता तेजस्वी यादव की ही बड़ी तस्वीर दिख रही है। महागठबंधन नेताओं की एक संयुक्त संवाददाता सम्मेलन का आयोजन पटना के मौर्या होटल में किया गया था। इसमें तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित किया गया।

विधानसभा चुनाव के लिए ‘इंडिया’ गठबंधन ((इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस) के घटक दलों के बीच सीट बंटवारे को लेकर कई दिनों तक चले गतिरोध के बाद ‘महागठबंधन’ के नेताओं ने अपनी पहली प्रेस वार्ता आयोजित की। इस संवाददाता सम्मेलन के आयोजन स्थल पर पोस्टर में कई प्रमुख नेताओं की तस्वीर नहीं होने से जुड़े विवाद पर भाजपा के राज्य मीडिया प्रभारी दानिश इकबाल ने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा, इंडिया गठबंधन के भीतर चल रही कलह अब खुलकर सामने आ गई है… पहले राहुल गांधी तेजस्वी को (गठबंधन का) चेहरा नहीं मानते थे। अब तेजस्वी ने राहुल गांधी को पोस्टरों से हटा दिया है। यह पोस्टर अपने आप में महागठबंधन के टूटने की घोषणा है। हालांकि, इस मुद्दे पर राजद की तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई। बिहार की 243 सदस्यीय विधानसभा के लिए छह और 11 नवंबर को दो चरणों में मतदान होगा। मतगणना 14 नवंबर को होगी।