Delhi Rain: दिल्ली में भारी बारिश, राजधानी के कई हिस्सों में यातायात प्रभावित

0
59

राष्ट्रीय राजधानी में बीती रात भारी बारिश होने से बृहस्पतिवार को शहर के कई हिस्सों में यातायात अवरूद्ध हो गया और लोगों को असुविधा हुई। दिल्ली पुलिस ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया कि अंतर-राज्यीय बस अड्डा (आईएसबीटी) के निकास द्वार के समीप जलभराव होने के कारण हनुमान मंदिर से आईएसबीटी तक रिंगरोड पर यातायात प्रभावित है। पुलिस ने यह भी कहा कि चिराग दिल्ली फ्लाईओवर के पास जलभराव के कारण नेहरू प्लेस से हौज खास तक बाहरी रिंग रोड पर यातायात प्रभावित है।

उसने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, रतिया मार्ग और हमदर्द के समीप जलभराव के कारण तुगलकाबाद से खानपुर की तरफ एमबी(महरौली-बदरपुर) रोड पर यातायात प्रभावित है। पुलिस ने कहा, अंबेडकरनगर बस डिपो, तिगड़ी मोड़ और वायुसेनाबाद के सामने जलभराव हो जाने के कारण खानपुर से तुगलकाबाद की तरफ एमबी रोड पर यातायात प्रभावित है। इसी तरह, अप्सरा बॉर्डर से आनंद विहार की ओर चौधरी चरण सिंह मार्ग पर, राजधानी पार्क से मुंडका की ओर रोहतक रोड पर तथा बदरपुर से आश्रम की ओर मथुरा रोड पर भी यातायात प्रभावित है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here