कानपुर के एक लाख के इनामी हिस्ट्रीशीटर अजय ठाकुर को पुलिस ने दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया. अजय ठाकुर के ऊपर रेप, हमला समेत कई मुकदमे दर्ज थे. दबंग छवि का अजय ठाकुर काफी शातिर हिस्ट्रीशीटर बताया जाता है. उसे कई सत्ताधारी दल के नेताओं का संरक्षण प्राप्त था. कानपुर जिले के बिठूर विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी विधायक अभिजीत सिंह सांगा के साथ उसके कई फोटो वायरल हुए थे. बताया जा रहा है अजय ठाकुर को विधायक सांगा के साथ कई कार्यक्रम में भी देखा गया था. पिछले साल अजय ठाकुर ने एक लड़की से इंस्टाग्राम पर दोस्ती की और उसको एक कैफे में मिलने बुलाया था. आरोप है कि उसने वहां लड़की से रेप किया और फिर उसको अपने साथियों के हवाले कर दिया.
लड़की की हालत बिगड़ने पर अजय के साथी उसको छोड़कर भाग गए थे. इस मामले में पुलिस ने अजय ठाकुर और उसके साथियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था. अजय ठाकुर के ऊपर यह भी आरोप था कि उसने लड़की का वीडियो बनाकर वायरल किया. यही नहीं अपना दल (एस) की रैली पर हमला करने के मामले में भी अजय ठाकुर का नाम सामने आया था. इस घटना के बाद से अजय ठाकुर फरार चल रहा था. पुलिस ने उसके ऊपर इनाम की राशि बढ़ा दी थी. पुलिस के लिए चुनौती बन चुके अजय ठाकुर की गिरफ्तारी के लिए क्राइम ब्रांच की टीम भी लगाई गई थी.
25 साल की उम्र में 20 मुकदमें:
केवल 25 साल की उम्र में ही अजय ठाकुर पर 20 मुकदमे दर्ज हैं, जिसमें गंभीर से गंभीर धारा जैसे हत्या का प्रयास, किडनैपिंग और शारीरिक शोषण जैसे आरोप हैं. 24 जून 2022 को अजय ठाकुर ने अपने साथियों के साथ मिलकर एक लड़के को आपसी दुश्मनी के चलते गाड़ी में किडनैप कर उसके कपड़े उतरवाकर उसके साथ कुकर्म किया, जिसके बाद किदवई नगर थाने में उसके विरुद्ध केस दर्ज हुआ.क्राइम ब्रांच की टीम ने उसे पकड़कर जब किदवई नगर थाने में लाई तो अजय ठाकुर ने ब्लेड से अपने गले एवं हाथ की नस काट ली और स्टेशन में ही खून खून हो गया. अजय ठाकुर ने ऐसा पुलिस पर दबाव बनाने के लिए किया ताकि उसे छोड़ दिया जाए लेकिन कानपुर पुलिस ने उसे अस्पताल में भर्ती करा कर उस पर एक और मुकदमा दर्ज कर दिया था.
नेताओं के संरक्षण में रहता है अजय ठाकुर:
नेताओं-अधिकारियों के साथ अजय ठाकुर की फोटोअजय ठाकुर की गिरफ्तारी के लिए जब पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम ने उसकी सोशल मीडिया प्रोफाइल खंगाली तो चौंकाने वाले खुलासे हुए. अजय ठाकुर की कई फोटो बड़े मंत्रियों, विधायकों, पुलिस अधिकारियों के साथ मिले. अजय ठाकुर की सेल्फी प्रदेश के कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता ‘नंदी’, कानपुर के बीजेपी विधायक अभिजीत सिंह सांगा और कई पुलिस अधिकारियों के साथ भी मिले. इससे साबित हुआ कि अपने अपराधों को छिपाने के लिए वो खाकी और खादी के संरक्षण में रहता था.
एक सप्ताह में दो बड़ी वारदातों को दिया अंजाम
यही नहीं कानपुर के रहने वाले डॉक्टर दंपती की बेटी से छेड़खानी और रेप के मामले में जेल गया था. एक सप्ताह में ही उसने दो बड़ी वारदातों को अंजाम दिया. पहली तो अपना दल (एस) की रैली पर हमला किया, दूसरा लड़की का अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी देकर उसे ब्लैकमेल कर रहा था. इसी को लेकर पुलिस उसकी तलाश में जुटी थी.