कांग्रेस पार्टी देश को तोड़ने के लिए उत्तर-दक्षिण के बीच विभाजन पैदा कर रही है, बिहार में बोले गृहमंत्री अमित शाह

30
142

केंद्रीय गृह मंत्री और पूर्व भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने बुधवार को विपक्षी ‘इंडिया’ गठबंधन पर तीखा हमला करते हुए कांग्रेस पर देश को तोड़ने के लिए उत्तर-दक्षिण के बीच विभाजन पैदा करने का आरोप लगाया। गया जिले के गुरारू प्रखंड में एक रैली को संबोधित करते हुए शाह ने कहा, ”कांग्रेस पार्टी इस देश को तोड़ने के लिए उत्तर-दक्षिण के बीच विभाजन पैदा कर रही है जिसकी राजग के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार और देश के लोग बिल्कुल भी अनुमति नहीं देंगे। उनके (कांग्रेस) नेता राहुल गांधी इस पर चुप्पी साधे हुए हैं।” शाह ने कहा, ”वे (कांग्रेस और राजद) तुष्टिकरण की राजनीति में लिप्त हैं और यही कारण है कि वे जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने की मांग कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि इस देश के लोगों ने अब लोकसभा चुनाव में ऐसी विभाजनकारी ताकतों को करारा जवाब देने का मन बना लिया है और राजग को 400 से अधिक सीटों से विजयी बनाएंगे । उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस ने बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न देने के बारे में कभी सोचा भी नहीं, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने उन्हें यह सम्मान दिया। उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस और राजद कभी अयोध्या में राममंदिर नहीं चाहती थी, मोदी ने उसका (मंदिर निर्माण का) मार्ग प्रशस्त किया। शाह ने कहा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बिहार और झारखंड को नक्सल समस्या से मुक्ति दिलायी। नक्सल प्रभावित गया जिले में पडने वाला गुरारू प्रखंड औरंगाबाद लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आता है। लोकसभा चुनाव के पहले चरण के तहत नवादा, गया और जमुई के साथ-साथ औरंगाबाद में भी 19 अप्रैल को मतदान होगा।

30 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here