पचास हजार करोड़ रुपये का कारोबार हासिल करने के लिए एनसीसीएफ को व्यावसायिक दृष्टिकोण बदलना चाहिए: शाह

39
237

नई दिल्ली। सहकारिता मंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को भारतीय राष्ट्रीय उपभोक्ता सहकारी संघ (एनसीसीएफ) को 2027-28 तक 50,000 करोड़ रुपये का कारोबार हासिल करने के लिए अपने व्यावसायिक रुख में बदलाव लाने को कहा। यहां एनसीसीएफ के निदेशक मंडल की बैठक को संबोधित करते हुए शाह ने कहा कि सहकारी संघ को आत्मनिर्भर सहकारी संस्था बनने के लिए अगले 10 वर्षों की रूपरेखा तैयार करनी चाहिए। आधिकारिक बयान के अनुसार, ”उन्होंने कहा कि सहकारिता मंत्रालय ऐसी रूपरेखा के क्रियान्वयन में एनसीसीएफ का पूरी मदद करेगा। मंत्री ने कहा कि एनसीसीएफ को देश भर में प्राथमिक कृषि साख समितियों (पीएसीएस) और अन्य सहकारी संस्थानों को अपना सदस्य बनाने पर जोर देना चाहिए ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि एनसीसीएफ की पूंजी में सहकारी समितियों का अनुपात अपेक्षाकृत अधिक हो।

शाह ने कहा, इसके लिए एनसीसीएफ को अपनी व्यावसायिक योजना विकसित करनी होगी और अपने व्यावसायिक दृष्टिकोण को बदलना होगा…एनसीसीएफ को…2027-28 तक 50,000 करोड़ रुपये का कारोबार हासिल करना चाहिए। मंत्री ने एथनॉल उत्पादन के लिए अपनी सहयोगी कंपनियों के साथ एनसीसीएफ द्वारा गुजरात, बिहार और अन्य राज्यों के किसानों से मक्का की खरीद सुनिश्चित करने पर भी विशेष जोर दिया। शाह ने एनसीसीएफ से किसानों से खरीदी गई दालों के लिए निर्यात के अवसर तलाशने और यह सुनिश्चित करने का भी आग्रह किया कि ऐसी खरीद न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) पर की जाए। एनसीसीएफ के चेयरमैन विशाल सिंह ने आश्वासन दिया कि मंत्री द्वारा सुझाए गए लक्ष्यों को पूरा किया जाएगा। इस मौके पर सहकारिता सचिव ज्ञानेश कुमार और एनसीसीएफ के प्रबंध निदेशक अनीस जोसेफ चंद्रा भी मौके पर मौजूद थे।

39 COMMENTS

  1. Greetings! Very gainful suggestion within this article! It’s the little changes which will obtain the largest changes. Thanks a a quantity for sharing! this

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here