हरियाणा ने कांग्रेस की नकारात्मक और विभाजनकारी राजनीति को पूरी तरह नकारा: शाह

0
15

नई दिल्ली। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मंगलवार को हरियाणा में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदर्शन को किसानों, गरीबों, पिछड़ों, जवानों और युवाओं का प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व पर अटूट विश्वास की जीत करार दिया और कहा कि राज्य की जनता ने जाति व क्षेत्र के आधार पर बांटने वाली कांग्रेस की नकारात्मक और विभाजनकारी राजनीति को पूरी तरह नकार दिया। भाजपा ने हरियाणा के इतिहास में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया और 48 सीट पर जीत दर्ज की। इससे पहले, भाजपा ने 2014 के विधानसभा चुनाव में 47 सीट जीतकर पहली बार अपने बूते हरियाणा में सरकार बनाई थी। साल 2019 के चुनाव में उसे 40 सीट मिली थी। शाह ने ‘एक्स’ पर सिलसिलेवार पोस्ट में कहा, ”वीरभूमि हरियाणा की जनता को नमन।

हरियाणा में भाजपा की यह प्रचंड जीत किसानों, गरीबों, पिछड़ों, जवानों और युवाओं का प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार में अटूट विश्वास की जीत है।” उन्होंने कहा, ”वीरभूमि की जनता ने जाति और क्षेत्र के आधार पर बांटने वाली कांग्रेस की नकारात्मक और विभाजनकारी राजनीति को पूरी तरह नकारते हुए भाजपा के 10 वर्षों के विकास और गरीब कल्याण के ट्रैक रिकॉर्ड को चुना है।” शाह ने कहा कि पहले लोकसभा चुनाव में और अब हरियाणा में, वोट हासिल करने के लिए ‘झूठे और हवाई वादे करने वाली कांग्रेस’ को जनता ने पूरी तरह से नकार दिया है और जमीन पर परिणाम देने वाली भाजपा के साथ जनता चट्टान की तरह खड़ी रही। उन्होंने कहा, ”अपने वोट बैंक के लिए विदेश में जाकर देश का अपमान करने वालों को किसानों और जवानों की भूमि हरियाणा ने सबक सिखाया है।

उन्होंने कहा, ”चाहे केंद्र में लगातार तीसरी बार मोदी जी का चुनकर आना हो या हरियाणा, गुजरात, मध्य प्रदेश व अन्य राज्यों में बार-बार भाजपा सरकार का बनना, यह दर्शाता है कि भारतीय राजनीति में मोदी जी के नेतृत्व वाली भाजपा ने जिस प्रदर्शन की राजनीति के नए युग की शुरुआत की है, उसमें जनता का अटूट विश्वास है।” शाह ने लगातार तीसरी बार भाजपा को प्रदेश की सेवा करने का अवसर देने के लिए हरियाणा की जनता का आभार जताया और कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भाजपा की केंद्र और प्रदेश सरकार उनकी सभी आकांक्षाओं और आशाओं को पूर्ण करेगी। उन्होंने इस जीत के लिए भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा, मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी और प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बड़ोली सहित समस्त कार्यकर्ताओं को बधाई दी।