दिल्ली के रोहिणी में रिठाला मेट्रो स्टेशन के पास लगभग 500 झुग्गियों में भीषण आग लगने से एक व्यक्ति की मौत हो गई और एक अन्य व्यक्ति झुलस गया। दिल्ली अग्निशमन सेवा (डीएफएस) ने यह जानकारी दी। दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा कि शुक्रवार देर शाम लगी आग पर पर्याप्त टीम तैनात करके पूरी तरह काबू पा लिया गया है और घटना से प्रभावित लोगों को राहत प्रदान की जा रही है। उन्होंने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा कि घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया है और राहत एवं पुनर्वास कार्य तेजी से जारी है। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रभावित लोगों को भोजन और पानी उपलब्ध कराया गया है तथा उनके लिए अस्थायी आश्रय स्थल बनाए गए हैं। पुलिस के अनुसार, ऐसा बताया जा रहा है कि शुक्रवार रात कई एलपीजी सिलेंडर फट गए, जिससे आग और भड़क गई तथा निवासियों में दहशत फैल गई।
दमकल विभाग के अधिकारियों ने बताया कि इलाके से धुएं का घना गुबार उठता देखा गया तथा स्थानीय लोग अपना सामान बचाने और सुरक्षित स्थानों पर जाने के लिए संघर्ष करते नजर आए। उन्होंने कहा कि प्रारंभिक जानकारी के अनुसार 400 से 500 झुग्गियां जलकर खाक हो गई हैं। अग्निशमन अधिकारियों के अनुसार, उन्हें रात 10 बजकर 56 मिनट पर आग लगने की सूचना मिली जिसके बाद कई दमकल गाड़ियां और अग्निशमन रोबोट घटनास्थल पर भेजे गए। पुलिस ने क्षेत्र की घेराबंदी कर दी तथा आग को और अधिक फैलने से रोकने के लिए अतिरिक्त दमकल गाड़ियां तैयार रखी गईं। डीएफएस के एक अधिकारी ने बताया कि आग पर सुबह तक काबू पा लिया गया।
उन्होंने कहा कि मुन्ना नाम के व्यक्ति की आग में जलकर मौत हो गई तथा राजेश नाम का एक अन्य व्यक्ति घायल हो गया। मुख्यमंत्री ने कहा कि दिल्ली सरकार प्रभावित परिवारों को हरसंभव सहायता प्रदान कर रही है। उन्होंने कहा, “प्रभावित लोगों के लिए भोजन और पेयजल की व्यवस्था की गई है। अस्थायी आश्रय स्थल स्थापित किए जा रहे हैं, जबकि रिठाला सामुदायिक केंद्र में स्थायी राहत केंद्र चालू है।” मुख्यमंत्री ने कहा, “हफ्ते में सातों दिन 24 घंटे सेवा देने वाली कैट्स एम्बुलेंस और मेडिकल टीम तैनात की गई हैं। एमसीडी द्वारा मलबा हटाने का काम और राजस्व विभाग द्वारा प्रभावित परिवारों का सत्यापन जारी है।

