दिल्ली के गोकुलपुरी में पत्नी की हत्या के आरोप में पति गिरफ्तार

0
16

दिल्ली पुलिस ने उत्तर-पूर्वी दिल्ली के गोकुलपुरी इलाके में पुलिस ने एक व्यक्ति को पत्नी की हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया है। एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि आरोपी हर्ष गोयल (34) को खजूरी खास इलाके से गिरफ्तार किया गया और उससे मिली जानकारी के आधार पर हत्या में इस्तेमाल किया गया चाकू बरामद किया गया है। पुलिस के अनुसार, 17 फरवरी को सुबह नौ बजकर आठ मिनट पर गोकुलपुरी थाने में एक पीसीआर कॉल आई जिसमें जोहरीपुर पुलिया इलाके में 27 वर्षीय एक महिला पर हमले की सूचना दी गई थी। पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और टीम को सड़क पर खून के निशान मिले। घायल महिला को पहले ही जेपीसी अस्पताल ले जाया जा चुका था जहां पेट में गंभीर चोटों के कारण उसने दम तोड़ दिया।

घटनास्थल से उसका मोबाइल फोन गायब था। पुलिस अधिकारी ने कहा, “मामले में प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू की गयी और आरोपी की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित की गई। सीसीटीवी कैमरे की फुटेज की समीक्षा के बाद गोयल की पहचान हुई और उसे गिरफ्तार कर लिया गया। गोयल ने वैवाहिक विवादों के कारण अपनी पत्नी की हत्या करने की बात स्वीकार की है।” पुलिस ने बताया कि जांच में यह भी सामने आया कि गोयल का आपराधिक इतिहास रहा है और तमिलनाडु में उसके खिलाफ दो आपराधिक मामले दर्ज हैं। पुलिस ने महिला का लापता मोबाइल फोन भी बरामद कर लिया है। मामले में जांच जारी है।