दिल्ली बीजेपी ने शुक्रवार को बढ़े बिजली बिलों के खिलाफ प्रदर्शन किया। बीजेपी कार्यकर्ता शहीदी पार्क से मार्च करते हुए दिल्ली सचिवालय पहुंचें और फिर सचिवालय के बाहर प्रदर्शन किया. दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष का आरोप है कि बिजली कंपनियों ने डीईआरसी के मंजूरी के बिना ही पीपीएसी में बढ़ोतरी कर दी है।केजरीवाल सरकार बिजली हाफ और पानी माफ का दावा करके दिल्ली की सत्ता में आई थी। लेकिन अब हो क्या रहा है।
पीपीएसी चार्ज और पेंशन ट्रस्ट चार्ज के नाम पर लोगों लूटा जा रहा है। भाजपा महिला मोर्चा महामंत्री प्रियल भारद्वाज का कहना है कि दिल्ली सरकार ने बड़ी होशियारी से सीधे बिजली की दर न बढ़ाकर अलग-अलग चार्जेस के नाम पर बिजली को महंगा कर दिल्ली की जनता को धोखा दिया है। जिसका असर दिल्ली की 90 फीसदी जनता पर पड़ रहा है। हम सरकार के फैसले का विरोध करते हैं और दिल्ली की जनता की आवाज बनकर सड़कों पर है। दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा के नेतृत्व में दिल्ली सचिवालय शहीद पार्क में प्रदर्शन का आयोजन किया गया। इस मौके पर हजारों भाजपा कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन मैं हिस्सा लिया।