केरीवाल का दावा, दिल्ली की तरह गुजरात विधानसभा चुनाव में भी जीत सकता है तीसरा दल

26
214

आम आदमी पार्टी (आप) के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को कहा कि यदि गुजरात में जनता चाहे तो एक तीसरा दल चुनाव जीत सकता है जहां की राजनीति में दशकों से भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस का दबदबा रहा है। केजरीवाल ने दिल्ली का उदाहरण दिया जहां उनकी पार्टी सत्ता में है। दिल्ली के मुख्यमंत्री ने कहा कि राष्ट्रीय राजधानी की राजनीति पर भी एक समय दो राष्ट्रीय दलों का प्रभुत्व था, लेकिन 2013 में स्थापित आप के चुनावी राजनीति में उतरने के बाद सबकुछ बदल गया।

वह गुजरात के अमरेली में रोडशो के दौरान एक सभा को संबोधित कर रहे थे। राज्य में विधानसभा चुनाव के तहत एक और पांच दिसंबर को मतदान होगा और आठ दिसंबर को मतगणना की जाएगी। केजरीवाल ने कहा, वे कहते हैं कि कोई तीसरा दल गुजरात में नहीं जीत सकता। दिल्ली में भी उन्होंने यही बात कही थी। वहां दो दल थे, भाजपा और कांग्रेस। जब आप दिल्ली में चुनाव में उतरी तो कांग्रेस शून्य पर सिमट गयी और भाजपा को 70 में से तीन ही सीट (2020 के विधानसभा चुनाव में) मिलीं। उन्होंने कहा, ”जब जनता तय कर लेती है तो बड़े दलों को हटाकर तीसरे दल को मौका देती है।

26 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here