लोकसभा चुनाव: दिल्ली में बांसुरी टॉप पर हर्ष सबसे नीचे !

0
32

Lok Sabha Chunav: दिल्ली में बीजेपी के जितने उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं, उनमें सबसे मज़बूत बांसुरी स्वराज को और सबसे नीचे हर्ष मल्होत्रा को माना जा रहा है। बांसुरी को अपनी माँ स्वर्गीय सुषमा स्वराज के नाम के साथ कई अन्य चीजों का फ़ायदा मिल रहा है। उन्होंने युवाओं को अपने साथ जोड़ा है। साथ ही महिलाओं का समर्थन भी उन्हें सहजता से मिल रहा है। उनके सामने खड़े सोमनाथ भारती आम आदमी पार्टी के कोर वोट से इतर बहुत प्रभाव नहीं छोड़ पाए हैं। दूसरी तरफ़ हर्ष मल्होत्रा संगठन से जुड़े हुए पुराने नेता ज़रूर हैं लेकिन बीजेपी के कैडर को छोड़ दें तो वे सामान्य मतदाताओं पर अपनी छाप छोड़ पाने में सफल नहीं हुए हैं। उनकी ढीली सुस्त छवि के आगे कुलदीप को युवा और डायनामिक माना जा रहा है, जो मतदाताओं से ज़्यादा अच्छे से कनेक्ट कर पा रहा है। हर्ष की सारी उम्मीद पीएम मोदी के नाम और केंद्र सरकार के काम पर टिकी है। विश्लेषकों का मानना है कि एक उम्मीदवार की शख़्सियत को देखकर जो फ्लोटिंग वोट प्लस होते हैं वह पूर्वी दिल्ली में बीजेपी के लिए मिसिंग है। हर्ष के मुक़ाबले कुलदीप का प्रचार भी ज़्यादा धारदार माना जा रहा है।

मलिन और कमजोर बस्तियों में कुलदीप को ज़बरदस्त समर्थन मिल रहा है। हालाँकि चर्चित चेहरों की बात करें तो मनोज तिवारी का नाम सबसे आगे है लेकिन उनकी सीट फँसी हुई है लिहाज़ा वे बीजेपी की टॉप सूची में फ़िलहाल नहीं लग रहे हैं। यहाँ कन्हैया भारी हैं। चाँदनी चौक में प्रवीण खंडेलवाल भी हर्षवर्धन की विरासत क़ायदे से नहीं सम्भाल पाये और वे जे पी के सामने हल्के साबित हुए हैं। इसी तरह प्रवेश वर्मा की जगह कमलजीत सहरावत भी प्रभाव नहीं छोड़ पाई और ज़्यादा चर्चा महाबल मिश्रा की है। रामवीर विधूडी अच्छी लड़ाई लड़ रहे हैं लेकिन रमेश विधूडी समर्थक यहाँ पुराना पैनापन मिस कर रहे हैं।

बीजेपी, कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के द‍िग्‍गज नेता आख़िरी दौर में प्रत्‍याश‍ियों के ल‍िए चुनाव प्रचार कर रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की द‍िल्‍ली में बुधवार को दूसरी व‍िशाल जनसभा द्वारका में होने जा रही है। कांग्रेस के पूर्व अध्‍यक्ष राहुल गांधी प्रचार के आख‍िरी द‍िन 23 मई को दो बड़ी रैलि‍यां करेंगे, लेक‍िन सोन‍िया गांधी, प्र‍ियंका गांधी द‍िल्‍ली चुनाव से दूर नजर आ रही हैं. वहीं, आम आदमी पार्टी के राष्‍ट्रीय संयोजक अरव‍िंद केजरीवाल लगातार रोड शो कर पूरा दमखम द‍िखा रहे हैं.चुनाव प्रचार के अंत‍िम दौर में होने के चलते तीनों बड़ी पार्ट‍ियों ने अपने-अपने प्रत्‍याश‍ियों के समर्थन में पूरी ताकत लगा दी है।

बीजेपी की तरफ से जहां पीएम मोदी से लेकर केंद्रीय मंत्रि‍यों और राज्‍यों के मुख्‍यमंत्रियों की ताबड़तोड़ जनसभाएं हो रही हैं. ऐसे में कांग्रेस भी कुछ पीछे नहीं दिख रही है. राहुल गांधी के साथ-साथ कांग्रेस के वर‍िष्‍ठ नेताओं और पूर्व मंत्रियों ने भी मोर्चा संभाला हुआ है. कांग्रेस के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष मल्‍ल‍िकार्जुन खड़गे की नॉर्थ वेस्‍ट द‍िल्‍ली लोकसभा सीट के अंतर्गत बादली व‍िधानसभा के दुर्गा चौक, भलस्‍वा डेरी में बुधवार को एक बड़ी जनसभा कर सकते हैं.23 मई को दो बड़ी चुनावी रैल‍ियां करेंगे राहुल गांधी:पार्टी सूत्रों का कहना है क‍ि चुनाव प्रचार के आख‍िरी द‍िन यानी 23 मई को राहुल गांधी दो बड़ी चुनावी रैल‍ियां करेंगे. एक चुनावी रैली कन्‍हैया कुमार के समर्थन में जीटीबी एन्‍क्‍लेव, रामलीला ग्राउंड, द‍िलशाद गार्डन में सुबह 10 बजे होगी. वहीं, एक रैली नार्थ वेस्‍ट सीट पर कांग्रेस कैंड‍िडेट डॉ. उद‍ित राज के समर्थन में होना प्रस्‍ताव‍ित है. कल गुरुवार को शाम 5 बजे चुनाव प्रचार पूरी तरह से थम जाएगा. इसके चलते सभी राजनीत‍िक दल आज और कल प्रचार थमने से पहले ज्‍यादा से ज्‍यादा चुनावी जनसभाएं और रैल‍ियां करने की कोश‍िश में जुटे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here