Delhi Weather: दिल्ली के कुछ स्थान पर ‘लू’ जैसी स्थिति, बारिश से राहत मिलने की उम्मीद

41
238

दिल्ली में रविवार को अलग-अलग स्थानों पर ‘लू’ जैसी स्थिति बनी रही और सोमवार से बारिश होने से कुछ राहत मिलने का अनुमान है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने यह जानकारी दी। दिल्ली के प्राथमिक मौसम केंद्र, सफदरजंग वेधशाला में अधिकतम तापमान सामान्य से तीन डिग्री अधिक 40.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। न्यूनतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो साल इस समय के हिसाब से सामान्य है। राष्ट्रीय राजधानी में कई स्थानों पर अधिकतम तापमान सामान्य से तीन-चार डिग्री सेल्सियस अधिक दर्ज किया गया। पीतमपुरा में स्वचालित मौसम केंद्र में अधिकतम तापमान सामान्य से पांच डिग्री अधिक 41.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

‘लू’ की स्थिति होने की घोषणा तब की जाती है, जब मैदानी इलाकों में किसी स्थान पर अधिकतम तापमान बढ़ कर कम से कम 40 डिग्री सेल्सियस, तटीय क्षेत्रों में कम से कम 37 डिग्री सेल्सियस और पर्वतीय इलाकों में कम से कम 30 डिग्री सेल्सियस तक चला जाता है, या फिर सामान्य से कम से कम 4.5 डिग्री सेल्सियस अधिक हो जाता है। नजफगढ़ और स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स दोनों स्टेशनों पर अधिकतम तापमान क्रमश: 42 डिग्री सेल्सियस और 42.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। आईएमडी ने कहा कि पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से सोमवार से मैदानी इलाकों में फिर से बारिश होने का अनुमान है। इस महीने की शुरुआत में, मौसम विभाग ने उत्तर-पश्चिम और प्रायद्वीपीय क्षेत्रों को छोड़कर देश के अधिकांश हिस्सों में अप्रैल से जून तक सामान्य से अधिक तापमान की भविष्यवाणी की थी।

41 COMMENTS

  1. You can keep yourself and your ancestors close being cautious when buying medicine online. Some pharmacy websites manipulate legally and sell convenience, secretiveness, bring in savings and safeguards to purchasing medicines. http://playbigbassrm.com/

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here