नई दिल्ली। पश्चिमोत्तर दिल्ली के वजीरपुर औद्योगिक क्षेत्र में बर्तन बनाने वाले दो मंजिला कारखाने में बृहस्पतिवार दोपहर आग लग गयी। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ। दिल्ली अग्निशन सेवा के एक अधिकारी के मुताबिक दोपहर 12 बजकर 40 मिनट पर इस घटना के बारे में कॉल आयी जिसके बाद आठ दमकल गाड़ियों को आग बुझाने के काम में लगाया गया। उन्होंने बताया कि अपराह्न एक बजकर 50 मिनट पर आग पर काबू पा लिया गया तथा अंदर फंसे पांच मजदूरों को सुरक्षित बाहर निकाला गया। उन्होंने बताया कि इस भवन के पहले तल पर आग लगी और शीघ्र ही वह दूसरे तल तक फैल गयी। उन्होंने कहा कि संदेह है कि शॉट सर्किट की वजह से आग लगी। अधिकारी ने यह भी बताया कि आग में कुछ सामान एवं फर्नीचर पूरी तरह जलकर नष्ट हो गये।