गैंगस्टर टिल्लू ताजपुरिया की हत्या में बड़ी कार्रवाई, तिहाड़ जेल के आठ कर्मी सस्पेंड

25
285

दिल्ली सरकार के कारागार विभाग ने गैंगस्टर टिल्लू ताजपुरिया की हत्या के संबंध में तिहाड़ जेल के आठ कर्मियों को शुक्रवार को निलंबित कर दिया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। ताजपुरिया को कथित तौर पर प्रतिद्वंद्वी गोगी गिरोह के चार सदस्यों-दीपक उर्फ तीतर, योगेश उर्फ टुंडा, राजेश और रियाज खान ने मंगलवार सुबह मार डाला था। आरोपियों ने उस पर 92 बार देसी हथियारों से वार किया। जेल के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि उन्होंने घटना की विभागीय जांच की और उसके आधार पर आठ कर्मियों को निलंबित कर दिया गया।

इससे पहले उन्होंने कहा था, रिपोर्ट शुक्रवार को मिली और नौ जेल कर्मियों की ओर से चूक पायी गयी है। उनमें से सात-तीन सहायक अधीक्षक और चार वार्डर को निलंबित कर दिया गया है। हमने तमिलनाडु विशेष पुलिस बल के अधिकारियों के साथ बैठक की थी और उन्होंने भी अपने कर्मियों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई करने पर सहमति जतायी है। तमिलनाडु विशेष पुलिस जेल परिसर में सुरक्षा उपलब्ध कराती है। सोशल मीडिया पर तिहाड़ जेल का एक ताजा सीसीटीवी वीडियो सामने आया है, जिसमें कथित तौर पर दिखाया गया है कि गैंगस्टर टिल्लू ताजपुरिया पर सुरक्षाकर्मियों के सामने उस वक्त भी हमला किया गया था, जब वे उसे चार कैदियों द्वारा चाकू मारने के बाद ले जा रहे थे।

25 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here