दिल्ली मेट्रो के लोहे के पाइप चुराने के आरोप में एक शख्स गिरफ्तार

29
166

दिल्ली मेट्रो के लोहे के पाइप चुराने के आरोप में यहां 33 वर्षीय एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि रविवार सुबह 10 बजकर 43 मिनट के आसपास पीसीआर को कॉल कर सूचना दी गई कि दो लोग दक्षिण दिल्ली में आरपीएस कॉलोनी, एमबी रोड के पास महरौली-बदरपुर रोड पर दिल्ली मेट्रो के लोहे के पाइप चुराते हुए पकड़े गए हैं।

अधिकारी के मुताबिक, पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और पाया कि मेट्रो के एक सुरक्षा प्रबंधक ने टिगरी एक्सटेंशन निवासी नीरज (33) को पकड़ा हुआ है। उन्होंने बताया कि पुलिस के घटनास्थल पर पहुंचने से पहले एक अन्य व्यक्ति फरार हो गया था। अधिकारी के अनुसार, दोनों आरोपी पाइप चुरा रहे थे और उन्हें एक ऑटो रिक्शा में रख रहे थे। उन्होंने बताया कि दोनों आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा-379 (चोरी के लिए सजा) और धारा-34 (साझा मंशा) के तहत प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।

29 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here