MCD Election 2022 : महिला से लेकर बुजुर्ग तक, युवाओं से लेकर दिव्यांग में दिखा वोटिंग के लिए उत्साह

28
247

दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) चुनाव में रविवार को कुछ दिव्यांग मतदाता व्हीलचेयर पर बैठकर, तो कुछ अन्य बैसाखियों के सहारे मतदान करने पहुंचे और उत्साहपूर्वक अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया। परिवार के सदस्यों की मदद से व्हीलचेयर के जरिये मतदान करने आए प्रवीण (56) ने कहा, “हर वोट मायने रखता है। उन्होंने कहा, “सभी को अपने मताधिकार का इस्तेमाल करना चाहिए। जब ​​मैंने अपना वोट डाला, तो मेरे जेहन में साफ-सफाई मुख्य मुद्दा था।

हरिओम (70) नाम के एक मतदाता बैसाखी के सहारे मतदान केंद्र पहुंचे। उन्होंने कहा, हमारे क्षेत्र में कई मुद्दे हैं और मुझे नहीं पता कि उन्हें हल किया जाएगा, या नहीं। लेकिन मुझे पता है कि मेरा वोट मायने रखता है। एमसीडी के 250 वार्ड के लिए हो रहे चुनाव में 1.45 करोड़ से अधिक मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करने के पात्र हैं। रामू यादव (55) नाम के दृष्टिहीन मतदाता ने कहा कि उन्हें अपने वोट की ताकत पता है। करीब 15 साल से पक्षाघात से पीड़ित कमल किशोर भी रविवार सुबह मतदान केंद्र पहुंचे। उन्होंने कहा, यह हमें संविधान द्वारा दिया गया अधिकार है और हमें इसका इस्तेमाल करना चाहिए क्योंकि प्रत्येक वोट मायने रखता है।

28 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here