एमसीडी चुनाव: घर बैठे मिले सुविधाएं, ऐसा ऐप बनाएगी भाजपा, लोगों से मांगे सुझाव

31
265

नगर निगम चुनावों में जीत हासिल होने पर भाजपा की दिल्ली इकाई शहर के लोगों को उनके घर पर निगम की सुविधाएं मुहैया कराने के लिए एक मोबाइल ऐप विकसित करेगी। दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) चुनाव के लिए भाजपा घोषणापत्र समिति के समन्वयक सतीश उपाध्याय ने यह जानकारी दी। उपाध्याय ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि पार्टी दिल्ली नगर निगम को ‘कागज मुक्त’ बनाएगी और अगले साल 31 मार्च तक ‘माई एमसीडी’ मोबाइल ऐप विकसित करेगी ताकि लोगों को निगम की सुविधाएं घर बैठे मिल सकें।

उन्होंने कहा कि इससे पहले ‘वचनपत्र’ में भाजपा की दिल्ली इकाई ने झुग्गी-बस्तियों में रहने वालों को ‘जहां झुग्गी वहीं मकान’ नीति के तहत फ्लैट मुहैया कराने का वादा किया था और भूमिहीन शिविर के निवासियों को 3,024 फ्लैट आवंटित किए गए हैं। पार्टी ने चार दिसंबर को होने वाले एमसीडी चुनाव के लिए अभी तक अपना घोषणापत्र जारी नहीं किया है। भाजपा की दिल्ली इकाई के पूर्व अध्यक्ष उपाध्याय ने कहा, ”हमारे पोर्टल और व्हाट्सऐप नंबर के माध्यम से दिल्ली के 61,000 से ज्यादा लेागों ने सुझाव भेजे हैं। भाजपा की थीम ‘सबकी दिल्ली, सबके सुराज’ लोगों के बीच लोकप्रिय हो रही है। उपाध्याय ने कहा कि भाजपा व्यापारियों, निवासी कल्याण एसोसिएशन (आरडब्ल्यूए), औद्योगिक संगठनों, युवाओं, महिलाओं और गांवों में रहने वाले लोगों सहित सभी से चुनावी घोषणापत्र के संबंध में सलाह मांग रही है।

31 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here