एमसीडी चुनाव 2022: भाजपा ने कसी कमर, गठित की 20 सदस्यीय समिति

40
253

नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने आगामी एमसीडी चुनाव के लिए बुधवार को 20 सदस्यीय समिति का गठन किया। समिति की अध्यक्षता पार्टी की दिल्ली इकाई के अध्यक्ष आदेश गुप्ता करेंगे। पार्टी के एक वरिष्ठ नेता ने कहा कि दिल्ली के सभी सात भाजपा सांसदों और अन्य वरिष्ठ नेताओं के समिति में शामिल किया गया है। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा की मंजूरी के बाद इस समिति का गठन किया गया है। दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) चुनाव में पार्टी उम्मीदवारों पर चर्चा करने के लिए समिति बृहस्पतिवार को पहली बैठक करेगी। दिल्ली भाजपा के प्रभारी बैजयंत जय पांडा और सह प्रभारी अलका गुर्जर समिति में विशेष आमंत्रित सदस्य होंगे। दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष रामवीर सिंह बिधूड़ी, पूर्व प्रदेश भाजपा प्रमुख विजेंद्र गुप्ता और सतीश उपाध्याय और पूर्व केंद्रीय मंत्री विजय गोयल को भी समिति में शामिल किया गया है।

40 COMMENTS

  1. Good blog you have here.. It’s obdurate to find great calibre writing like yours these days. I truly comprehend individuals like you! Rent guardianship!!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here