एमसीडी चुनाव : 67 उम्मीदवारों ने उपचुनाव से बनाई दूरी, वापस लिए नाम, 1,349 अभी भी मैदान में

43
276

नई दिल्ली। दिल्ली में चार दिसंबर को होने वाले नगर निगम चुनाव के लिए कुल 67 उम्मीदवारों ने शनिवार को अपना नामांकन वापस ले लिया, जिसके चलते अब कुल 1,349 उम्मीदवार मैदान में हैं। आधिकारिक आंकड़ों में यह जानकारी सामने आई है। शनिवार को नामांकन वापस लेने की अंतिम तिथि थी। राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा साझा किए गए आंकड़ों के अनुसार, 55 निर्दलीय उम्मीदवारों ने नामांकन वापस ले लिया है।

बहुजन समाज पार्टी के छह उम्मीदवारों ने भी अपना नामांकन वापस ले लिया। आंकड़ों के मुताबिक नाम वापस लेने वालों कुल 67 में से 34 पुरुष उम्मीदवार थे। नाम वापस लेने के बाद, अब कुल 1,349 उम्मीदवार मैदान में है, जिसमें 709 महिला उम्मीदवार शामिल हैं। एमसीडी चुनाव की मतगणना सात दिसंबर को होगी। दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) के 250 वार्डों के लिए चार दिसंबर को मतदान होना है, जबकि इसके परिणाम सात दिसंबर को घोषित किए जाएंगे।

43 COMMENTS

  1. I am in fact happy to glitter at this blog posts which consists of tons of worthwhile facts, thanks representing providing such data. web

  2. You can protect yourself and your stock by being alert when buying panacea online. Some pharmacy websites operate legally and provide convenience, secretiveness, sell for savings and safeguards as a replacement for purchasing medicines. http://playbigbassrm.com/

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here